6-unique-ways-to-improve-your-communication-skill

6-unique-ways-to-improve-your-communication-skill

आप हमारी पोस्ट 6-unique-ways-to-improve-your-communication-skill के माध्यम सेआप   अपनी Communication Skill को एक अच्छे Level पर ले जा सकते हैं|

आज कल के जमाने में हर एक इंसान सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचना चाहता है

 

इसके लिए वह दिन रात मेहनत करता है लेकिन अगर उसे एक बड़ा नाम कमाना है

तो सिर्फ मेहनत करने से नाम नहीं कमाया जा सकता है

इसके लिए उसे अपने अंदर भी कुछ बदलाव करने पड़ेंगे

जैसे कि सबसे Important एक Successful Person को अपनी Comunication Skill को सुधारना होगा |

आप देखेंगे कि जितने भी successful person हैं उनका बात करने का तरीका Unique है दूसरे लोगों से Advance है

उन्होंने अपनी Comunication Skill को Develop किया है जिससे कि वह दूसरे लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकें |

Comunication skill आपके जीवन का एक ऐसा हथियार है

जिसके द्वारा आप जीवन की समस्याओं को आसानी से Solve कर सकते हैं

Comunication Skill के द्वारा आप अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं

जिससे कि आपको आगे बढ़ने में हर तरह से मदद मिली Comunication Skii के द्वारा अच्छी नौकरी पा सकते हो

चाहे आपका Education Qualification कम हो फिर भी आप अपने Skill के दम पर दूसरे लोगों को Convens कर सकते हो

अगर आप Comunication Skill को और बेहतर तरीके से Unique बनाना चाहते हो

तो आज हम आपको कुछ Unique Tips बताएंगे जिसके द्वारा आप अपनी Communication skill को Extraordinary एवं

Unique Communication Skill आसानी से बना सकते है

तो आइए जानते हैं उन Unique Tips के बारे में ~

1.Confident बने-:

अक्सर आपने देखा होगा किसी के पास Knowledge अच्छा है Information अच्छी है फिर भी वह Interview में Reject हो जाता है

उसके अंदर बहुत सारी खूबी है लेकिन एक चीज की कमी है

वह है Confidence के साथ बात बात करने का तरीका जैसे बहुत से लोग Knowledgeable होते हैं

जो अच्छे बात करते हैं लेकिन फिर भी Confidence के साथ communication नहीं करते हैं तो सामने वाला इंसान उन पर विश्वास नहीं करता है

इसलिए कभी भी आप किसी Other Person के सामने अपनी बात रख रहे हो तो आप Confident बन जाइए |

Confident अर्थात आपकी बात में Confidence होना जरूरी है

अगर आप बात करने में Confident होंगे तो जब आप बात कर रहे होगें तो कोई भी Person जो आपके सामने होगा

और आपकी बात सुन रहा होगा वह आपके Confidence को देख कर ही आप पर विश्वास करने लग जाते हैं

इसलिए हमेशा किसी Other Person से बात करते समय समय Confident रहना चाहिए

जिससे कि आपके ComunicationSkill में भी सुधार हो सके|

2.Positive Attitude :-

आपने हमेशा देखा की जब आप अंदर सोचते हैं कि यह हो जाएगा| तो कभी कभी सच में वही हो जाता है,

उसी तरह से आप जब बात कर रहे हैं ,तो आपको एक Positive Attitude अपने अंदर रखना है|

जब आप किसी Person से Comunication कर रहे हैं तो हमेशा Positive Attitude के साथ Comunication करें|

जिससे कि सामने वाले Person को ऐसा Realise हो की वह

एक Positive Thinking वाले Person से बात कर रहे हैं|

जिससे कि वह अपनी सारी बातें बता सके और साथ में अपनी Problem को भी

आपके सामने रख सके,

जिससे कि उसको यह भी लगे कि आप उन Problem का Solution दोगे सही में आप अगर Positive Attitude रखते हैं|

तो आप किसी भी समस्या को Solve कर सकते हैं, साथ ही अपनी Comunication Skill को एक नए Level पर ले जा सकते हैं|

3.Correct words का इस्तेमाल:-

आप कभी किसी इंसान से बात कर रहे हो,

चाहे वह अपने घर में हो या Office में तो आप सही Words का Use कीजिए|

क्योंकि कभी-कभी कुछ Words Misunderstanding पैदा कर देते हैं,

जब आप किसी इंसान से बात कर रहे होते हैं, तो अगर आप सही शब्दों का चयन करके उनको इस्तेमाल करेंगे

तो आप की Comunication Skill और ज्यादा गहरी होगी|

और गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, तो सामने वाले इंसान को ऐसा लग सकता है

कि इसको मेरी बात समझ में ही नहीं आ रही है|

इसलिए वह Comunication को खत्म करने के बारे में सोच लेगा इससे Comunication वहीं पर खत्म हो जाएगा

उसकी जगह जब आप सही शब्दों का Use करेंगे उसको लगेगा कि यह Person इंटेलिजेंट है

इससे इतना जल्दी बात खत्म नहीं करनी चाहिए

जब आप सही शब्दों को Use करना Start कर देंगे

तो आपकी बातों में पर बहुत सारे लोग आपकी तारीफ भी करेंगे और आपकी Skill भी Develope

 6-unique-ways-to-improve-your-communication-skill
Image by Piyapong Saydaung from Pixabay

 

4.Body languag को सही रखें:-

Comunication का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है Bodylanguage जो की शरीर के हावभाव को प्रदर्शित करता है

जब आप किसी से बात कर रहे हो आप सही Bodylanguage नहीं रखते तो सामने वाले को यह लगता है कि यह मुझसे बात करने में interested नहीं है

क्योंकि अगर आप जब बोल रहे हो और आपके हावभाव अलग है|तो सामने वाला Person समझ जाएगा का आप उस से Comunication नहीं करना चाहते है |

Bodylanguage सही रखने से आप का कॉन्फ लेवल बढ जाता है और आप अच्छे से Communication कर पाते हैं|

इसलिए अगर आप Comunication Skill को सुधारना चाहते है तो सबसे पहले अपनी Bodylanguage को सही करे

5.अच्छे Listener बने:-

Communication skills को Perfect बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात एक और है कि आप एक अच्छे Liestner बने

क्योंकि जब कोई Person आपसे बात कर रहा हो और

आप उसकी बात को बिना पूरा सुने ही जवाब देने लग जाते हो

तो कहीं ना कहीं Comunication में Misunderstanding होती है

जिस वजह से आपकी बातचीत जिस तरह से होनी चाहिए उस तरह से नहीं हो पाती है|

इसलिए आपको अगर अपनी Comunication Skill को Improve करना है और Unique बनाना

है तो आपको एक अच्छा Listener बनना होगा एक अच्छा Listener ही अच्छी Comunication कर सकता है

साथ ही एक Good Listener होने की वजह से आपकी Knowledge भी बढ़ेगी|

6.बात को Complete करना सीखें:-

जब आप किसी Person से किसी टॉपिक को लेकर बात कर रहे हैं,

तो आप उस Topic को कंप्लीट कीजिए| और यह आदत विकसित कीजिए,

कि आप जिस Topic पर Communication कर रहे हैं|

उस Topic को Complete करने के बाद ही दूसरे Topic के बारे में सोचें या उसको Start करें

क्योंकि जब आप किसी Topic के बारे में बात करें और उसको आधे में ही छोड़ देते हैं,

और Topic के बारे में बात करने लग जाते हैं|

तो सामने वाले इंसान को यह Realise होता है कि आप में Knowledge नहीं है

इसलिए हमेशा जिस Topic के बारे में अगर आप बात करें

उसको कंप्लीट करें जिससे कि आपको Benefit भी होगा| कि आप हर एक बात को पूरा करना सीख जाएंगे,

और यह आपके Communication Skill के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा|

आप हमारी इस पोस्ट को भी पढ़े 

How To Success In Life ~जीवन में सफल होने के लिए Tips ~In Hindi

दोस्तों उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट 6-unique-ways-to-improve-your-communication-skill  अच्छी लगी होगी|

तो आपसे अनुरोध है कि आप इस पोस्ट को अपने अन्य मित्रों को भी शेयर करें जिससे वह भी अपने Life में आगे जाए बढ़े और सफलता प्राप्त करें|

Leave a Comment