Realme C55 Specifications In Hindi | रियलमी C55 के स्पेसिफिकेशन्स |

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Realme C55 के बारे में जो की एक बजट स्मार्टफोन हैं

वैसे तो यह फोन काफी अच्छे Specifications के साथ लॉन्च किया गया है

जो की हमे एक अच्छी कीमत में उपलब्ध हो जाता है साथ ही इसमें कुछ अच्छे Unique फिचर्स भी दिए हुए हैं

जिनके बारे में हम आज आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं |

Realme C55 Display ~ 

रियलमी C55 में 6.72 Inch का Full HD Plus IPS डिस्प्ले दिया गया हैं जो की

90Hz Screen Refresh Rate के साथ आता हैजिसका Pick Brightness 680 Nits का दिया गया हैं

जो की आपको सूर्य के प्रकाश में भी अच्छा Visibility  देता हैं

और यह 180Hz के Touch Sampling Rate के साथ आता हैं |

Realme C55 Camera ~

रियलमी C55 के कैमरा के बारे में बात की जाए तो इस फोन में आपको 64 मेगापिक्सल का

AI कैमरा दिया गया है साथ ही इस Model में 2 मेगापिक्सल का Depth Camera

देखने को मिलता हैं |Realme C55 के Rear कैमरे में User को अच्छी फोटोग्राफी के लिए

Camera Mode दिए गए है जैसे की Portrait Mode,Bokeh flair Portrait,

Night Mode , AI Colour Portrait AI Beauty , Professional Mode इत्यादि

ये सारे Mode User को एक अच्छा Photography Experience देते हैं|

Realme C55 Processor ~

रियलमी C55 में मीडियाटेक का Helio G88 Processor दिया गया हैं जो की 12 Nanometer पर काम करता हैं

जिसकी Clock Speed 2.0Ghz हैं एवं इस प्रोसेसर GPU ARM Mali-G52 दिया गया हैं

जिससे User को फ़ोन इस्तेमाल करने में एक बेहतर Experience मिल सकें|

Realme C55 Connectivity ~

Realme C55 ड्यूल सिमकार्ड Slot के साथ आता है और इसमें एक MicroSD Card का

ऑप्शन भी दिया गया हैं यह फोन ड्यूल सिम 4g Network को Support करता हैं साथ ही

इसके अंदर Bluetooth का Version 5.2 दिया गया हैं 

Realme C55 Specifications In Hindi | रियलमी C55 के स्पेसिफिकेशन्स |
image source Google | image by INNWA IT & MOBILE

Realme C55 Ram & Storage ~

रियलमी C55 फोन को अलग – अलग Variant में Launch किया गया हैं

यह फोन India में (4GB +64GB) ,(6GB +64GB) ,(6GB+128GB) ,(8GB+128GB) , Variant में उपलब्ध रहेगा

Realme C55 Battery & Charging ~ 

रियलमी C55 की बैटरी की बात की जाए तो इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी दी हुई हैं

साथ ही इस फोन में User को 33W का SUPERVOOC चार्जर दिया गया

जो की फ़ोन को काफी कम समय में fullCharge कर देता हैं 

 

Realme C55 Colors ~

रियलमी C55 India में दो Color ऑप्शन में लॉन्च किया गया हैं : Sunshower And Rainy Night 

Realme C55 Price In India ~
रियलमी C55 की कीमत उसके Variant के अनुसार अलग-अलग हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं –

(4GB +64GB /10999)

(6GB +64GB /11999)

(6GB+128GB /12999)

(8GB+128GB /13999)

 

दोस्तों उम्मीद करता हूं की हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गईं Information आपको अच्छी लगी होगी |

अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमें Cumment कर के जरूर बताएं|

 

 

Leave a Comment