Vivo V25Pro Specifications In Hindi | जानिए वीवो V25Pro के बारे में |

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Vivo द्वारा हाल ही में Launch किए गए Vivo V25Pro के बारे में

दोस्तों Vivo के बारे में बात करू तो वीवो अपने हर एक नए Smartphone में एक नई Technology

को दुनिया के सामने रखता है इस बार वीवो ने इस अपने स्मार्टफोन में

Colour Changing Technology को दुनिया के सामने रखा है साथ ही इस फोन में बहुत सारे Unique फीचर्स दिए गए हैं

जिसके बारे में इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं तो आप इस Post को अंत तक पढ़े |

Vivo V25Pro का Display – 

  • Vivo V25Pro में 6.56 Inch का 3D Curved Display  दिया गया है जो की Full HD Plus(2376*1080) Resolution के साथ आता हैं
  •  V25pro के Display में 120hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है |
  •  वीवो Vivo V25Pro का Display HDR 10+ को भी सपोर्ट करता हैं      

 Vivo V25Pro का AG डिजाइन –

  • V25Pro के Back Side में AG Fluorite Glass दिया गया हैं जो कि Color Changing Technology के साथ आता हैं
  • वीवो का AG Fluorite ग्लास अगर सूर्य के प्रकाश अथवा UV light  के संपर्क में आता हैं

         तो एक सेकंड में फोन का कलर बदल सकता हैं

  • V25Pro का बैक ग्लास Matt finish दिया गया हैं 

क्या हैं V25Pro के Camera Specs ? –

  • Vivo 25 Pro में 64MP का OIS Night कैमरा दिया गया हैं |
  • वीवो 25Pro में कुल तीन कैमरा दिए गए जिसमे 8MP Wide Angle और 2MP Super Macro कैमरा दिया गया हैं
  • इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं जो की (Eye Autofocus) तकनीक के साथ आता हैं 
Vivo V25Pro Specifications In Hindi | जानिए वीवो V25Pro के बारे में |
image source google | image by Timea of India

Vivo V25Pro का RAM और प्रोसेसर –

  • V25Pro Mediatek Dimensity 1300 5g फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आता है जो की 6nm पर काम करता हैं
  • वीवो का यह फोन 8GB+128GB और 12GB+256GB वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया हैं
  • इस फोन में Extended RAM 3.0 दिया गया हैं जिसके तहत आप 8GB तक अधिक RAM इस्तेमाल कर सकते हैं 

Fast Charging और मजबूत Battery – 

  • Vivo के इस फोन में 66 Watt का Flash Charging Technology दिया गया हैं 
  • Vivo का Flash Charging Technology सिर्फ 30 मिनिट में 71 प्रतिशत तक फोन को चार्ज कर सकता हैं |
  • V25pro में 4830mAh का बहुत अच्छा बैटरी दिया गया जिसके कारण आप फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं

V25Pro में आने वाले कुछ Unique Features –

  1. OIS Night Video –  इस फीचर के तहत V25Pro में Low Lights में Night में वीडियो रिकॉर्डिग के साथ OIS भी काम करता हैं जिसके तहत आप रात में बेहतर क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिग कर सकते हैं |
  2. Super Night Portrait – इस फीचर के तहत रात के समय Potrait फोटो लेते वक्त OIS भी  काम करेगा जिससे Night में बेहतर Portrait Images क्लिक कर सकते हैं |
  3. Gaming Performance – V25 Pro में Gaming के लिए Ultra Game Mode , Linear Motor,4D Game Vibration जैसे फीचर दिए गए हैं जो User के गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं|

क्या हैं V25Pro का Price और इसके Variant – Vivo ने V25Pro को दो Variant में लॉन्च किया हैं इसके 8GB रैम 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 35999 और 12GB रैम 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39999 रखी गई हैं |

दोस्तो हमारी यह जानकारी आप को कैसी लगी हमें Cumment कर के जरूर बताएं

ताकि हम इस प्रकार की information आप तक पहुंचाते रहे | 

Leave a Comment