Motorola Edge 40 Neo Specification | मोटोरोला एज 40 नियो के फीचर |

Motorola Edge  40 नियो : Camera, Proformance, Display, Network Connectivity, Battery & Charging ,IP Rating |

Motorola Edge 40 Neo ; नमस्कार दोस्तों इस Post में बात करने वाले हैं मोटोरोला Company के नए  फोन के बारें में तो दोस्तों आज हम जानने वाले हैं

की इस फ़ोन के ऐसे क्या Unique फीचर है जो एक मोबाइल यूजर को इस फोन का दीवाना बना रहे है

साथ ही इस फोन को कीमतों के बारे में भी जानकारी इस पोस्ट में दी जाएगी|

Motorola edge 40 Neo Display ~

इस फ़ोन के डिसप्ले की बात की जाए तो इसका डिसप्ले Premium Quality डिसप्ले बनाया गया है

जिसका साइज 6.55 Inch का Curved Display है और यह एक  pOLED डिसप्ले है

एवं इसका रिजॉलेशन 1080*2400 है , इस में फोन 144 hz का रिफ्रैश रेट दिया गया है

जिससे  User को काफी अच्छा touch Experience उपलब्ध है जाता है एवं इस फोन का

Brightness Level  1300 Nits  का दिया गया है जो की Outdoor Visibility को बढ़ा देता हैं|

Camera Features ~

दोस्तों इस फोन की कैमरे की बात की जाए तो इस फोन में आपको मिलता है 50MP का कैमरा जो की OIS टेक्नोलोजी के साथ आता है

जो की आपको Photography और Videography में Stable क्वालिटी उपलब्ध कराता है

साथ ही इस फोन में आपको 13MP Ultrawide कैमरा दिया गया है जो आपको 120° तक Wide फोटो लेने में

एक बेहतर क्वालिटी Provide करेगा| इसके आलावा इस फोन का सेल्फी कैमरा 32 MP का दिया गया हैं

Moto Edge 40 Neo Performance ~

यह फोन बहुत ही अच्छे Performance Setup के साथ लॉन्च किया गया है Moto Edge 40 Neo में

Dimensity 7030 (6nm) Octa Core Chipset के साथ आता है जिसकी Clock Speed 2.5 GHz हैं |

इस फोन में दो Ram Variant लॉन्च किए गए है जो इस प्रकार है –

  1. 8GB  +128GB
  2. 12GB +256GB

साथ ही इस फोन में Latest Android Version एंड्रॉयड 13 दिया गया हैं|

Battery And Charging Technology ~

Moto Edge 40 Neo में 5000mAh का काफी अच्छा बैटरी दिया गया है जो की आपके फोन को जल्दी खत्म नहीं होने देगा

साथ ही इस फोन में 68W का Fast Charging तकनीक दिया गया है जो कम समय में आपके फोन को चार्ज कर देगा |

Motorola Edge 40 Neo : Camera, Proformance, Display, Network Connectivity, Battery & Charging ,IP Rating |
image source google | image by Flipkart

Network Connectivity  ~

Moto Edge 40 Neo की कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस फोन में 5g Network उपलब्ध है जिस की वजह से आप

5g इंटरनेट को इस्तेमाल कर सकते है साथ ही यह 4g,3g,2g Network को भी सपोर्ट करता है |

Water Resistant ~

यह फोन IP Rating के साथ लॉन्च किया गया है इस फोन में IP68 Rating दिया गया है जिसकी वजह से इस फोन को आप

1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं|

Other Features ~

Motorola edge 40 Neo में कुछ अन्य फीचर भी दिया गए है जैसे –

NFC

Stereo Speakers

Bluetooth 5.4

Android 13 

4k Recording 

 

तो दोस्तों हमारे द्वारा लिखी गई यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं |

 

Leave a Comment