अनुराग ठाकुर का जीवन परिचय ~Anurag Thakur Biography

अनुराग ठाकुर का जीवन परिचय ~Anurag Thakur Biography

आप सभी लोग जानते होंगे कि हाल ही में अनुराग ठाकुर  जो कि प्रादेशिक सेना में कैप्टन बने हैं

और वे इससे पहले लेफ्टिनेंट के पद पर काम कर रहे थे|

Anurag Thakur देश के पहले व्यक्ति है जो सांसद रहते हुए आर्मी में रेगुलर कमीशन ऑफिसर के रूप में कैप्टन बने हैं

तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको अनुराग सिंह ठाकुर के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान करेंगे|

Who Is Anurag Thakur ~

हिमाचल प्रदेश के रहने वाले है और वे हिमाचल के हमीरपुर से बीजेपी सांसद है ये

वर्तमान में खेल, युवा मामलों के मंत्री और दूसरी मोदी सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री हैं

और साथ ही हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके  है |

इनके पिताजी हिमाचल सरकार में मुख्यमंत्री रह चुके है|

इनकी माताजी का नाम शीला देवी है वें एक ग्रहणी है

Anurag Thakur के भाई का नाम अरुण सिंह ठाकुर है और वें एक उद्योगपति हैं|

Birth Place And Education Of Anurag Thakur~

Anurag Thakur का जन्म 24 अक्टूबर 1974 को हमीरपुर हिमाचल प्रदेश में हुआ था|

इनका पूरा Name अनुराग सिंह ठाकुर है, इन्होंने जालंधर पंजाब से B.A. किया है और इनके शुरुआती शिक्षा दयानंद मॉडल स्कूल जालंधर में हुई|

अनुराग ठाकुर के पिता जी का नाम प्रेम कुमार धूमल है और वे

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री है | Anurag Thakur बचपन से खेलकूद प्रतियोगिता में सक्रिय रहे हैं|

अनुराग ठाकुर BCCI के President भी रह चूके है

अनुराग ठाकुर का जीवन परिचय ~Anurag Thakur Biography
Immage Source Google | Image by Hindustan Times

 

 

Anurag Thakur का क्रिकेट से संबंध ~

Anurag Thakur का क्रिकेट से बहुत ही गहरा सम्बन्ध रहा है

14 साल की उम्र में उन्होंने अपने क्रिकेट करियर शुरू किया|

वें All India North Zone के Under-19 Team के कप्तान रह चूके है

इनका चयन हिमाचल राज्य क्रिकेट टीम में सन 2000 में हुआ था

इन्होंने हिमाचल की ओर से जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच भी खेला है

एवं यह रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टीम के सिलेक्टर भी रह चूके है

साल 2016 में इनको बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था|

Anurag Thakur In Politics ~

अनुराग ठाकुर ने अपना Political कैरियर 2008 में शुरू किया था जब उनके पिता हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे |

Anurag Thakur भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखते हैं| अनुराग ठाकुर हमीरपुर से चार बार सांसद चुनें गए है

इनको जनवरी 2019 में संसद रत्न सम्मान से सम्मानित भी किया गया है

अनुराग ठाकुर एक अच्छे Politician है ये नरेंद्र मोदी सरकार में जूनियर वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के रूप में सेवारत हैं|

Sheffali Thakur With Anurag Thakur~

शेफाली ठाकुर अनुराग ठाकुर की पत्नी है और वे खुद एक राजनीतिक परिवार से है Sheffali Thakur के पिता का नाम गुलाब सिंह ठाकुर है

जो Himachal Pradesh की जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रह चुके हैं

शेफाली ठाकुर हर साल अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं Anurag Thakur और शेफाली ठाकुर के दो बेटे है

जिनके नाम जयादित्य और उदयवीर हैं |

दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं

और अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमें जरूर बताएं|

Thank you

FAQ
अनुराग ठाकुर की पत्नी का क्या नाम है?

शेफाली ठाकुर

Anurag Thakur के पिता कौन है ?

Prem Kumar Dhumal

अनुराग ठाकुर की आयु कितनी है?

47 साल

2 thoughts on “अनुराग ठाकुर का जीवन परिचय ~Anurag Thakur Biography”

Leave a Comment