Ishan Kishan biography in hindi | ईशान किशन का जीवन परिचय |

Ishan Kishan biography in hindi | ईशान किशन का जीवन परिचय |

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको India के Wicket Keeper Batsman Ishan Kishan के बारे मे बताएंगे |

Ishan Kishan को T-20 World Cup 2021 के 15 सदस्य squad में शामिल किया गया है

जो की ईशान किशन और उनके फैंस के लिए बहुत ही खुशी की बात हैं|

दोस्तों ईशान किशन Indian Cricket टीम के एक युवा खिलाड़ी के रूप में ऊपर कर सामने आए हैं,

2021 में ईशान किशन का इंडिया की टीम में इंग्लैंड के खिलाफ चयन किया गया था |

ईशान किशन आईपीएल में भी खेलते हैं आज हम आपको उनके Career , Family , Lifestyle के बारे में और अधिक विस्तृत रूप से Information प्रदान करेंगे|

Who Is Ishan Kishan ~

ईशान किशन जो कि एक भारतीय क्रिकेटर है जो बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं साथ ही ये ओपनर बल्लेबाज है |

इनका पूरा नाम ईशान प्रणव कुमार पांडे किशन है इनके पिता जी का नाम प्रणव पांडे हैं

जो कि पेशे से बिल्डर है | ईशान किशन बचपन से ही क्रिकेट में बहुत ही रुचि रखते थे वें जब अपने भाई और अपने दोस्तों के साथ खेलते थे

तो कोई भी उन्हें आउट नहीं कर पाता था इसी को देखते हुए उनके भाई ने उन्हें क्रिकेटर बनने की सलाह दी फिर भी ईशान किशन नहीं माने

फिर थोड़े समय बाद उनकी बात मान ली की  उन्हें क्रिकेटर बनना चाहिए ईशान किशन को

क्रिकेटर बनने में उनके बड़े भाई ने बहुत support किया | ईशान किशन

Mahendra Singh Dhoni एवं Adam Gilchrist को अपना आदर्श मानते हैं

Ishan Kishan का जन्म और परिवार 

ईशान किशन का जन्म 18 July 1988 को पटना बिहार में हुआ था

इन्होंने अपनी पढ़ाई Delhi Public School, Patna से की है, ईशान किशन की माता जी का नाम सुचिता सिंह है

ईशान किशन के अलावा इनकी फैमिली में ईशान बड़े भाई भी है जिनका नाम Raj Kishan हैं |

Ishan Kishan biography in hindi | ईशान किशन का जीवन परिचय |
image source google | image by cornerstone
आप हमारी यह पोस्ट भी पढ़े~

अनुराग ठाकुर का जीवन परिचय ~Anurag Thakur Biography

Ishan kisan के Coach द्वारा Support 

जैसे कि हमने बताया किसान किशन को बचपन सही उनके बड़े भाई ने बहुत सपोर्ट किया

जब ईशान किशन ने क्रिकेट कोचिंग क्लब ज्वाइन किया तो वहां उनके कोच थे संतोष कुमार|संतोष कुमार का कहना है

की ईशान किशन में क्रिकेट के प्रति महेंद्र सिंह धोनी जैसी प्रबलता है

ईशान किशन जैसे अपना क्रिकेट को आगे बढ़ा रहे थे उस समय बीसीसीआई ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को किसी कारण वश रद्द कर दिया

इसकी वजह से इशान किशन बहुत ही परेशान हो गए थे तो उस समय ईशान किशन के कोच संतोष कुमार ने उनका बहुत ही अच्छा सहयोग किया|

संतोष कुमार ने ईशान किशन के पिताजी को सलाह दी कि वह ईशान किशन को दूसरे राज्य से क्रिकेट खिलाए |

एवं ईशान किशन के पिताजी भी ईशान किशन की काबिलियत को जानते थे इसलिए उन्होंने ईशान किशन को

झारखंड भेज दिया और वहां इशान किशन ने मेहनत करके झारखंड की टीम में जगह बना ली|

Ishan Kishan In Ranji Team 

ईशान किशन की मेहनत और कठिन परिश्रम के कारण उनको झारखंड की रणजी टीम में जगह मिल गई

एक रणजी मैच में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 273 रन की पारी खेली जिसकी

वजह से ईशान किशन को क्रिकेट सिलेक्टर्स की नजर में आए|

Ishan kishan In U-19 Team 

ईशान किशन द्वारा रणजी मैं किए शानदार परफॉर्मेंस के वजह से ईशान किशन को

Under 19 World Cup 2016 के लिए Team India का Captain बनाया गया

वहां भी उन्होंने बहुत ही अच्छी पारियां खेली ईशान किशन Under-19 World Cup की पांच पारियों में नाबाद रहे|

एवं ईशान किशन ने बहुत ही अच्छी कप्तानी भी की |

Ishan Kishan In Indian Premier League

2016 में अंडर-19 विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के कारण ईशान किशन को आईपीएल में खेलने का मौका मिला

और उनको आईपीएल की Gujarat Lions टीम ने खरीदा था

उन्होंने गुजरात लायंस की ओर से ओपनिंग भी की थी इसके बाद इनको मुंबई इंडियंस ने बड़ी रकम देकर खरीद लिया

उसके बाद से ईशान किशन Mumbai Indians से जुडे़ हुए है |

2020 आईपीएल में अच्छी पारियां खेलकर उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब दिया |

Ishan Kishan International Debut 

ईशान किशन के Indian premier league और रणजी में किए गए

अच्छे प्रदर्शन की बदौलत उनको इंडिया व इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले T20 सीरीज के लिए Select किया गया

ईशान किशन ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना international debut किया |

और अपने डेब्यू मैच में अर्धशतकीय पारी खेली |

तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो आप इसे अपने दोस्तों को शेयर और Cumment जरूर करें जिससे कि हमारा मनोबल बढ़े और ऐसी बहुत सारी जानकारी हम आप तक पहुंचाए |

Leave a Comment