Pradeep Narwal Biography In Hindi | प्रदीप नरवाल का जीवन परिचय |

Pradeep Narwal:Kabaddi player,Pro Kabbadi League Family,Jivan, उम्र , जन्म स्थान, कबड्डी टीम|

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको कबड्डी के विख्यात Player Pradeep Narwal के बारे में बताने वाले हैं

जिनको रिकॉर्ड ब्रेकर प्रदीप नरवाल के नाम से भी जाना जाता है प्रदीप नरवाल

इस बार यूपी योद्धा की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे

वे Pro Kabaddi league के सबसे महंगे प्लेयर बन चुके हैं प्रदीप नरवाल वह कबड्डी प्लेयर हैं

जिन्होंने कम उम्र में इस मुकाम को हासिल किया है

कहते हैं ना कि जो जितना संघर्ष करते हैं वह उतना आगे बढ़ता है

प्रदीप नरवाल ने भी अपने जीवन में बहुत  संघर्ष किया है

क्योंकि वह एक किसान परिवार से आते हैं Pradeep Narwal सन 2016 में हुए

कबड्डी वर्ल्ड कप कि चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके है|

Who Is Pradeep Narwal ?

प्रदीप नरवाल एक कबड्डी प्लेयर है इनका जन्म 16 फरवरी 1997 को सोनीपत हरियाणा में हुआ था

इनका पूरा नाम प्रदीप नरवाल गुर्जर है इनको डुबकी किंग के नाम से भी जाना जाता है

यह इंडिया की नेशनल कबड्डी टीम के लिए खेलते हैं और

साथ ही Domestic Level पर प्रो कबड्डी लीग मैं पटना पाइरेट्स के लिए खेल रहें थे|

यें बहुत ही एग्रेसिव प्लेयर है प्रो कबड्डी लीग में इनका स्कोर सुपर 10 हो जाता हैं |

प्रदीप नरवाल की Family ~

प्रदीप नरवाल के पिता का नाम धर्मबीर नरवाल हैं एवं उनकी माता का नाम बिरमती देवी हैं प्रदीप जी के पिताजी किसान है

एवं खेती करते हैं Pradeep Narwal जी की पत्नी का नाम Swati Narwal हैं

प्रदीप जी की फैमिली में प्रदीप जी के अलावा उनके छोटे भाई भी है जिनका नाम Naveen Narwal है

वें भी एक कबड्डी player हैं जो पटना पाइरेट्स टीम की ओर से खेलते हैं |

 

Pradeep Narwal Biography In Hindi | प्रदीप नरवाल का जीवन परिचय |
image source google I image by jagran

Pradeep Narwal का प्रारंभिक जीवन ~

 

प्रदीप जी को बचपन से ही कबड्डी के प्रति लगाव था उन्होंने 7 वर्ष की आयु में कबड्डी खेलना शुरू कर दिया था

प्रदीप जी के अंकल जो की कबड्डी player हैं उनको देखकर और उनके साथ रहकर प्रदीप नरवाल कबड्डी खेलने लगे

और अलग-अलग स्कूलों में जाकर वह कबड्डी खेलते थे

बचपन में प्रदीप नरवाल का ध्यान बिल्कुल भी पढ़ाई में नहीं लगता था

इसी वजह से उन्होंने कबड्डी मैं अधिक ध्यान लगाना शुरू किया

और वह एक विख्यात कबड्डी प्लेयर बन गए उन्होंने बहुत सारे संघर्षों का सामना किया है

क्योंकि पानीपत हरियाणा में कबड्डी प्लेयर को लेकर बहुत ही Competition रहता है

तो उन सब के बीच में से प्रदीप नरवाल ने अपने प्रदर्शन के दम पर सफलता अर्जित की है |

Pradeep Narwal In Pro Kabaddi league ~

इस बार प्रो कबड्डी के 8th season में Pradeep नरवाल को यूपी योद्धा ने खरीदा है और वे प्रो कबड्डी के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं

उनको यूपी योद्धा ने 1.65 करोड़ में खरीदा है प्रदीप नरवाल को सबसे पहले 2015 में बेंगलुरु बुल्स टीम ने खरीदा था

हां पर इनको बहुत ही कम चांस दिया गया जिसकी वजह से केवल 9 पॉइंट बना पाए|

उसके बाद अगले सीजन मैं पटना Pirates ने इनको अपनी टीम में शामिल किया था

और तब इन्हें मौका मिला और इन्होंने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया

और Pro Kabaddi league के 4th Season  में 137 points बना लिए |

उसके बाद पटना पाइरेट्स ने उनको सीजन 5 और 6 के लिए कैप्टन बना दिया |

Pradeep Narwal के बारे में रोचक तथ्य ~

  1.  यें 2016 कबड्डी वर्ल्ड कप में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे|
  2.  Pradeep Narwal का एक मैच में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट लेने का रिकॉर्ड है|
  3.  सन 2017 में इन्हें बेस्ट रेडर का खिताब मिल चुका है
  4.  Pradeep Narwal 2021 में प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे प्लेयर बन चुके हैं|

FAQ

प्रो कबड्डी 2021 में प्रदीप नरवाल को किस टीम ने खरीदा हैं ?
यूपी योद्धा (1.65 करोड़)

 

प्रो कबड्डी 2021 के सबसे महंगे प्लेयर कौन हैं

Pradeep Narwal

प्रदीप नरवाल का जन्म कब हुआ था
16 Fabuary 1997 को सोनीपत हरियाणा |

 

प्रदीप नरवाल की पत्नी का नाम क्या हैं
Swati Narwal

 

Leave a Comment