Venkatesh Iyer Biography in hindi | वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय

वर्तमान समय में आईपीएल -14 का Phase 2 खेला जा रहा हैं ,उसमें आपको Venkatesh Iyer खेलते हुए दिख जाएंगे

जिनको पहली बार आईपीएल में मौका मिला है आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि वेंकटेश अय्यर कौन है ?

और यह कहां से है एवं इनका पिछले दिनों में क्या प्रदर्शन रहा है इस जानकारी के लिए

आप इस Post को पूरा पढ़िए |Venkatesh iyer सौरव गांगुली को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते हैं

और यें England के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक की बैटिंग के दीवाने हैं|

Venkatesh Iyer कौन है ?

वेंकटेश अय्यर का पूरा नाम Venkatesh Rajasekaran Iyer हैं जो कि मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं

Venkatesh Iyer एक ऑलराउंडर cricket player है जो की बेटिंग और bowling दोनो करते है

यें एक Left hand Batsman है एवं एक Right Arm Medium गेंदबाज भी है

वेंकटेश अय्यर इस समय IPL में Kolkata knight riders की ओर से खेल रहे हैं|

Venkatesh Iyer का प्रारंभिक जीवन~

Venkatesh Iyer का जन्म 25 December 1994 को प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था| Venkatesh को बचपन से क्रिकेट

के प्रति बहुत ज्यादा लगाव नहीं था फिर भी इन्होंने Physical Activity करने के लिए

इन्होंने दस वर्ष की आयु में क्रिकेट क्लब ज्वाइन कर लिया था |

साथ ही ये अपनी पढाई भी कर रहे थे धीरे धीरे इनकी क्रिकेट में पकड़ और मजबूत हो गई

और क्रिकेट को ही अपना करियर ऑप्शन बना दिया |

 

Venkatesh iyer biography in hindi | वेंकटेश अयर का जीवन परिचय |
image source google | Image by StarsUnfolded

Venkatesh Iyer का Domestic Career~

वेंकटेश ने मध्य प्रदेश सीनियर टीम ज्वाइन करने से पहले अपने स्टेट से U-16 मैच खेले थे

उसके बाद उन्होंने अपना पहला T20 मैच 25 मार्च 2015 को Madhya Pradesh सीनियर टीम की ओर से रेलवे के खिलाफ खेला था|

उसके बाद उनको मध्य प्रदेश की सीनियर टीम की List -A टीम में सौराष्ट्र के खिलाफ मौका दिया गया

जहां उन्होंने पहली बार गेंदबाजी की थी | और उन्हें एक ही ओवर डालने का मौका मिला था

जिसमें इन्होंने 8 रन दिए थे साथ ही इन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की थी तब यह केवल 16 रन ही बना पाए थे|

Venkatesh Iyer का First Class क्रिकेट Career~

वेंकटेश अय्यर ने अपना पहला प्रथम श्रेणी Match Hyderabad के खिलाफ 6 December 2018 को खेला था

जिसमें उनको एक विकेट हासिल हुई थी | वेंकटेश अय्यर ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 मैच खेले है

जिसमें उन्होंने 10 मैचों में 36.33 की औसत से 545 रन बनाए है एवं उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं Venkatesh Iyer का

सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 198 हैं जो की उन्होंने Vijay Hazare trophy में पंजाब के खिलाफ बनाया था

Venkatesh Iyer का IPL Career~

वेंकटेश अय्यर को ipl के auction में Kolkata knight riders 20 lakh में खरीदा है

वेंकटेश अय्यर ने अपना पहला T20 IPL Debue 20 September 2021 को Royal challenger Banglore

के सामने किया जिसमें इन्होंने 27 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेली और कोलकाता को जीता दिया | Venkatesh Iyer ने अपने दूसरे ही

आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदो में धमाकेदार अर्धशतक ठोक दिया

|और इस पारी में उन्होंने कुल 30 गेंदों में 53 रन बनाए |

दोस्तों उम्मीद करता हूं की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी

साथ ही आप इसे अन्य मित्रों को शेयर जरूर करें |

धन्यवाद

आप हमारी यह पोस्ट भी पढ़ें ~ Pradeep Narwal Biography In Hindi | प्रदीप नरवाल का जीवन परिचय |

Leave a Comment