Elon Musk Biography In Hindi | एलन मस्क का जीवन परिचय |

Elon Musk Biography In Hindi | एलन मस्क का जीवन परिचय |

 

दोस्तों आज हम आपको एलन Musk के बारे मे बताने वाले हैं Elon Musk जैसे Mindset वाले व्यक्ति सदी मे बहुत कम ही जन्म लेते है,

यह वो व्यक्ति है जो अपने दम पर दुनिया को Future दिखाता है,Elon Musk वह इंसान है

जो सिर्फ अपने दम पर 2021 में दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन चुका है|

एलन मस्क ने जीवन में बहुत ही संघर्ष किया है Musk ने अपने जीवन में Risk लेने की जो क्षमता

विकसित की हैं वह बहुत ही लाजवाब हैं |

Who Is Elon Musk ~

एलन रीव मस्क एक दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी दिग्गज व्यापारी, निवेशक और

इंजीनियर हैं | Elon musk – SpaceX के संस्थापक, सीईओ और मुख्य डिजाइनर |

Tesla Company के सह-संस्थापक, सीईओ और उत्पाद के वास्तुकार , ओपनएआई के सह अध्यक्ष | The Boring company के संस्थापक |

neuralink के संस्थापक और सीईओ है इसके अलावा वें Solarcity के सह-संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष,जीप2 के सह-संस्थापक

और X.com के संस्थापक है, जिसका नया नाम PayPal है |

January 2021 मे Forbs द्वारा एलन मस्क  को वर्ल्ड के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में Listed किया |

Elon Musk का प्रारंभिक जीवन ~

एलन मस्क का का जन्म 28 June 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया,ट्रांसवाल मेय मस्क के बेटे {नी हल्दीमेन) के यहां हुआ था

मस्क पढ़ने में बहुत Intelligent थे इसी वजह से केवल 10 वर्ष की उम्र में इन्होंने कमोडोर

VIC-20 का यूज करते हुए Computing में रुचि विकसित की और स्वंय को Computer Programing सिखाई

एवं 12 साल की उम्र तक उन्होंने एक बेसिक आधारित Video Game का Code बेच दिया |

इस Code को इन्होंने ब्लास्टर To PC और Office Technology पत्रिका में लगभग 500 डॉलर में बेचा |

एलन musk जब school मे थे तब बहुत ही शांत स्वभाव के थे |

स्कूल में मस्क के सहपाठी उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे

और उनसे झगड़ते रहते थे एक बार उन से लड़ते हुए एलन मस्क बेहोश हो गए थे

वह बहुत दिनों बाद उनको होश आए थे इस घटना की वजह से आज भी एलन को सांस लेने में दिक्कत होती हैं|

एलन मस्क का औद्योगिक सफर

Elon Musk की सबसे पहली कंपनी 1995 में Start हुई जिसका नाम Zip2 था जो कि उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर बनाई थी

उसके बाद उस कंपनी को कंपैक्ट कम्पनी ने खरीद लिया और Elon Musk ko 22 million dollar मिले

1999 में उन्होंने दूसरी कंपनी स्टार्ट की जिसका नाम X.com था जो की पैसों के ट्रांजैक्शन का काम करती थी

उसी समय एक Confinity नाम की कंपनी भी यही काम करती थी

confinity और X.com दोनों को मर्ज कर लिया गया और उसे नया नाम दिया गया PayPal.

इस कंपनी में एलन के विवाद के कारण एलन ने इसको बेचने के बारे में सोचा

तब Ebay ने PayPal को खरीद लिया एवं एलन को 165 मिलियन डॉलर की धन राशि प्राप्त हुईं |

Elon Musk Biography In Hindi | एलन मस्क का जीवन परिचय |
Elon Musk Biography In Hindi | एलन मस्क का जीवन परिचय |

Elon Musk with SpaceX & Tesla

उसके बाद उन्होंने सोचा कि दुनिया से कुछ हटके किया जाए तो उन्होंने खुद ही रॉकेट बनाना स्टार्ट कर दिया

इस तरह उन्होंने SpaceX कंपनी का निर्माण किया| इस कम्पनी में पहले उनको बहुत ही नुकसान उठाना पड़ा |

एलन की मेहनत और रिस्क लेने की क्षमता कारण SpaceX को आखिर में सफलता मिली और अभी इस कंपनी के द्वारा बनाए गए Rocket को NASA भी Use करता हैं |

उसके बाद एलन मस्क ने टेस्ला कम्पनी से जुड़े जो Electric Whicle बनाती है

एलन के आने से पहले इस कम्पनी के व्हीकल मार्केट में नही चलते थे |

लेकिन एलन ने Tesla में अपना दिमाग लगाया और सस्ते Electric Whicle बनाएं | अभी यह कंपनी पूरे World में एक Top Electric Whicle Company हैं |

इस के अलावा एलन एक इन्वेस्टर के रूप में भी कार्य करने लगे |

2006 में एलन ने Solarcity में invest किया ,और SolarCity को America कि दूसरी सबसे बड़ी Solar Company बना दिया |

2013 में सोलरसिटी Musk ने Solarcity का टेस्ला में विलय करा दिया |

अभी की स्थिति में टेस्ला और SolarCity दोनों मिलकर Electric Cars बनाते हैं |

एलन मस्क कि Family ~

एलन मस्क के पिता का नाम एरोल मस्क था एवं वे एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलट थे मस्क की माता का नाम मई Musk हैं

जो कि एक आहार विशेषज्ञ थी जब Elon Musk 10 साल के थे अर्थात 1980 में उनके माता-पिता का तलाक हो गया

उसके बाद एलन उनके Father के साथ ही रहने लगे उनके साथ ही रहते हुए उन्होंने अपनी स्टार्टिंग एजुकेशन अफ्रीका में ही Complete की |

एलन के एक छोटे भाई – बहन भी है जिनमें उनके भाई का नाम Kimbal Musk है एवं उनकी की बहन का नाम तोस्का मस्क हैं |

 एलन मस्क Married Life ~

Musk का विवाह साल 2000 में जस्टिन विल्सन से हुआ था दोनों की मुलाकात University में हुई थी |
लेकिन उसके बाद सन 2008 में मस्क और Justin ने तलाक ले लिया |

उसके कुछ समय बाद एलन की मुलाकात अमेरिकन एक्ट्रेस तालुलाह रिले से हुई और 2010 में इन दोनों ने शादी कर ली|

तालूलाह के साथ भी मस्क के संबंध ज्यादा देर तक नहीं रहे और 2012 में दोनों का

तलाक हो गया |

आपको यह जानकर आश्चर्य लगेगा की 2013 में फिर से मस्क ने तालुलाह के साथ विवाह किया लेकिन 2016 आते-आते फिर से तलाक हो गया|

फिलहाल में मस्क अमेरिकन सिंगर ग्राइम्स के साथ रिलेशनशिप में है|

Elon Musk के बारें में रोचक तथ्य ~

  1. Elon Musk रोज के 20 घंटे काम करते हैं
  2. एक Study के अनुसार एलन Musk का IQ Level 155 हैं |
  3. Elon Musk की नेटवर्थ $151 billion हैं |
  4. Elon Musk हर सेकंड 67 lakh रुपए कमाते हैं |

दोस्तों उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी

अगर इस जानकारी के प्रति आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं

इस जानकारी को अपने मित्रों में Share जरूर करें जिससे हम इस प्रकार की जानकारी आप तक पहुंचाते रहें |

Leave a Comment