Mahesh Babu Biography In Hindi |महेश बाबू का जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको South के मशहूर Actor Mahesh Babu के बारें में बताने वाले हैं

आप में से अधिकतर लोगों ने उनकी Movies देखी होगी | Mahesh Babu का जो अभिनय है

वो बहुत ही शानदार हैं तो दोस्तों हमारी इस पोस्ट में हमने आपको उनके संबधित अधिक से

अधिक जानकारी देने का प्रयास किया हैं | आप इसे जरूर पढ़ें |

Who Is Mahesh Babu?

महेश बाबू Telugu फिल्मों में अभिनय का काम करते है Mahesh Babu को Telugu फिल्मों का Prince कहा जाता हैं

महेश बाबू का पूरा नाम महेश घट्टामनेनी हैं महेश बाबू को दक्षिण भारतीय फिल्मों में Rajnikant के बाद

सबसे ज्यादा कमाई करने वाला Actor माना जाता है Times of India के अनुसार

Most Disaireble Man की List में इनको सबसे ऊपर रखा गया है

इनकी खुद की एक कंपनी है जिसका नाम महेश बाबू प्राइवेट लिमिटेड है

महेश बाबू का प्रारंभिक जीवन~

महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को Chennai तमिलनाडु मैं हुआ था

लेकिन उनके पिताजी मूलत हैदराबाद तेलंगाना के रहने वाले थे और वें फ़िल्मों में अभिनय का काम करतें थे

जिसकी वजह से से महेश बाबू को फिल्मों में काम करने का अवसर बहुत ही कम उम्र में ही मिल गया था

वह मात्र 4 वर्ष के थे तब से उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था

लेकिन उनकी मुख्य फिल्म 1983 में आई तेलुगू फिल्म पोराटम से उनकी शुरुआत बाल कलाकार के रूप में हुई थी |

महेश बाबू की Family~

महेश बाबू के पिताजी का नाम कृष्णा घट्टामनेनी हैं वे एक सफल फिल्म अभिनेता,प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर भी हैं

Mahesh Babu की मां का नाम इंदिरा देवी हैं Mahesh Babu के एक बड़े भाई भी हैं जिनका नाम रमेश बाबू हैं Mahesh Babu की तीन बहने हैं

जिनमे दो बड़ी बहने हैं जिनका नाम पद्मावती,मंजुला एवं छोटी बहन का नाम प्रियदर्शनी हैं महेश बाबू के

पिता कृष्णा घट्टामनेनी ने दो शादी की थी

इसलिए महेश बाबू के एक सौतेला भाई भी है जिनका नाम विजयानरेश हैं

Mahesh Babu Biography In Hindi |महेश बाबू का जीवन परिचय
image source google | image by Koimoi

महेश बाबू का फिल्मी Career(Mahesh babu In Movies)~

महेश बाबू फिल्मों में डेब्यू करने से पहले एक बाल कलाकार के रूप में कार्य कर चुके हैं

1999 इनकी पहली फिल्म आई जिनमें इनको Main रोल दिआ गया था

इसके बाद इन्होंने बहुत सारी तेलुगू Movies में काम किया और अपनी मेहनत और अभिनय के दम पर

Telugu Film Industries में एक Top Level Actor बन गए | महेश बाबू South Film Industries में

सबसे ज्यादा आय अर्जित करने वाले अभिनेता बन गए हैं |

महेश बाबू का वैवाहिक जीवन(Mahesh Babu Married Life)~

महेश बाबू ने चार साल तक Bollywood अभिनेत्री Namrata Shirodkar के साथ

प्रेम संबंध में रहने के बाद सन् 2005 में महेश बाबू ने नम्रता Shirodkar से शादी कर ली |

नम्रता बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं जिन्होंने Vaastav,Kache Dhage

,Dil Vil Pyar Vyar,Maseeha जैसी प्रसिद्ध फ़िल्मों में काम किया हैं Mahesh Babu और नम्रता के दो बच्चे हैं

जिनमे उनके बेटे का नाम गौतम कृष्णा घट्टामनेनी एवम् पुत्री का नाम सितारा घट्टामनेनी हैं |

Mahesh Babu द्वारा की गई फिल्मों की List~

  • Needa (1979)
  • पोरातम (1983)
  • शंखरवम् (1987)
  • बाजार रावडी (1988)
  • बालचंद्रुडु (1990)
  • अन्ना थम्मुदु (1990)
  • राजा कुमारुदु (1999)
  • युवाराजू (2000)
  • वामसी (2000)
  • Murari (2001)
  • ओक्काडू (2003)
  • निजाम (2003)
  • नानी (2004)
  • Arjun (2004)
  • अथादु (2005)
  • पोकिरी (2006)
  • सैनिकुडु (2006)
  • Athidi (2007)
  • खलेजा (2010)
  • डूकुडू (2011)
  • बिजनेसमैन (2012)
  • सीतम्मा वकितलो सिरिमले चेत्तु (2013)
  • नेनोक्कडीने (2014),
  • No.1 (2014)
  • आगदु (2014)
  • श्रीमंतुडु (2015)
  • ब्रह्मोत्सवम (2016)
  • रक्षाकन (2016)
  • स्पाइडर (2017)
  • भरत अने नेनु (2018)
  • Maharshi (2019)

दोस्तों आशा करता हूं की हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट Mahehs Babu Biography In Hindi आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी |

अगर आप इस Blog से संबंधित कोई सुझाव देना चाहतें हैं तो हमें Mail करें |

FAQ

महेश बाबू की उम्र कितनी हैं?
महेश बाबू 46 साल के हैं|

 

Mahesh Babu का जन्म कब हुआ ?
9 August 1975

 

महेश बाबू के पिता कौन है?

महेश बाबू के पिताजी का नाम कृष्णा घट्टामनेनी है |

Mahesh Babu की पत्नी कौन हैं?

Namrata Shirodkar महेश बाबू की पत्नी हैं |

 

Leave a Comment